Puducherry: धरने पर CM V Narayansami, LG Kiran Bedi को वापस बुलाने की मांग | वनइंडिया हिंदी

2021-01-10 740

Puducherry Chief Minister V Narayanasamy on Saturday continued his sit-in protest near Raj Nivas, demanding the Central government recall Lieutenant Governor Kiran Bedi. The ruling Congress-led Secular Democratic Alliance in Puducherry started a four-day protest against Bedi on Friday, claiming that she was not allowing the elected government to function.

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी इन दिनों के केजरीवाल की राह पर हैं। उन्होंने पिछले तीन दिनों से राजभवन के बाहर धरना दे रखा है। वे उप राज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ धरना दे रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग की है। वी नारायणसामी का आरोप है कि उप राज्यपाल राज्य की चुनी हुई संवैधानिक सरकार को काम करने नहीं दे रही हैं। वे हर रोज सरकार के काम में रोड़े अटकाती हैं।

#Puducherry #Narayansamy #KiranBedi #OneindiaHindi